अजमेर. शहर में बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव अकेला अरोड़ा ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि देश और राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य सरकार संसाधन और मैन पावर की कोई कमी नहीं आने देगी. वहीं आमजन आइसोलेट और गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता में शुमार है. मुख्यमंत्री ने सोचा कि सरकार के साथ आमजन बीच में सहयोगी बने.
अरोड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विश्लेषण करने के बाद ही संक्रमित मरीजों और मौत के आंकड़ों को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. सरकार बजट की भी कोई कमी नहीं आने देगी, जरूरत होने पर बजट को और अधिक बढ़ाया जाएगा.