राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कोटा की घटना के बाद राजकीय चिकित्सालय में एसडीएम ने किया निरीक्षण - ब्यावर राजकीय चिकित्सालय न्यूज

कोटा में सौ से अधिक बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रशासन हरकत में आया है. शनिवार को उपखंड अधिकारी जेएस संधू ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीएम ने अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली और अव्यवस्थाओं को दूर करने के निर्देश दिए.

Beawar Government Hospital News, अजमेर न्यूज
कोटा की घटना के बाद राजकीय चिकित्सालय में एसडीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Jan 4, 2020, 4:56 PM IST

ब्यावर (अजमेर).कोटा के जेके लोन अस्पताल में विगत दिनों एक सौ से अधिक बच्चों की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया है. शनिवार को उपखंड अधिकारी जेएस संधू ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. एसडीएम संधू के अचानक अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सालय प्रशासन में हडकंप मच गया.

कोटा की घटना के बाद राजकीय चिकित्सालय में एसडीएम ने किया निरीक्षण

एसडीएम जेएस संधू के साथ तहसीलदार रमेशचंद बेहडा, आईएलआर प्रवीण सेंगरिया और पटवारी लोकेश मीणा भी थे. अस्पताल निरीक्षण के दौरान एसडीएम संधू ने मदर चाइल्ड विंग के शिशु वार्ड, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट सहित अन्य वार्डों का बारीकी से निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने वार्मर, नेबुलाइजर, इंफ्फयूजन पंप, आक्सीजन की उपलब्धता, चिकित्सकों और स्टाफ की मौजूदगी आदि का निरीक्षण किया. साथ ही वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की. साथ ही उनसे उपलब्ध उपचार और दवाईयों के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें-कोटाः प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट जेके लोन अस्पताल का दौरा करने पहुंचे

इस दौरान परिजनों ने अस्पताल की ओर से मिल रही सुविधाओं पर संतोष जताया है. टीकाकरण कक्ष में रजिस्टर संधारित नहीं थे. बताया जा रहा है कि एसडीएसडीएम ने टीकाकरण कक्ष से उपस्थिति रजिस्टर भी अपने साथ लिए हैं. निरीक्षण के दौरान एसडीएम संधू को टीकाकरण कक्ष में अव्यवस्थाएं मिली, जिन्हें देखकर उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुए उपस्थित स्टाफ को फटकार लगाई और शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details