अजमेर.शहर के अलवर गेट थाना क्षेत्र स्थित गुर्जर धरती इलाके में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने पिता-पुत्र पर कैंची से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पार्षद प्रतिनिधि निर्मल कुमार बेरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर धरती क्षेत्र में विवाह समारोह का आयोजन चल रहा था. इस समारोह में पुखराज और उसके बेटे अनिकेत का टेंट लगाया हुआ था. टेंट को खोलने के दौरान क्षेत्र में ही रहने वाला गौरव दरी चुराकर ले जा रहा था. जिसके लिए टोकना गौरव को नागवार गुजरा और गौरव ने घर से कैंची लाकर दोनों पिता-पुत्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.