राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीषण गर्मी को देखते हुए अजमेर में बदला स्कूलों का समय - तापमान

भीषण गर्मी को देखते हुए अजमेर जिला कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश से विद्यार्थियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

अजमेर में बदला स्कूलों का समय

By

Published : May 1, 2019, 9:30 PM IST

अजमेर. भीषण गर्मी के दौर में लोग आवश्यक कार्य से ही अब घर और प्रतिष्ठानों से बाहर निकल रहे है. अजमेर में तापमान 42 डिग्री पहुंच चुका है. गर्मी से हर आयु वर्ग त्रस्त है. खासकर स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को भीषण गर्मी में काफी परेशानी हो रही है.

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूलों का समय बदलने को लेकर रिपोर्ट मांगी. रिपोर्ट मिलते ही तत्काल कलेक्टर ने स्कूलों में समय परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए हैं. सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यह आदेश अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे. भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों का परिवर्तित समय सुबह 7:30 बजे से 12 बजे तक रहेगा.

वीडियोः अजमेर में बदला स्कूलों का समय

जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि स्कूल के समय परिवर्तन के आदेश सभी स्कूलों में हर कक्षा वर्ग के लिए है. आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए. वहीं इन आदेशों की पालना नहीं करने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details