राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पार्षद के परिजनों से परेशान सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

अजमेर में वार्ड पार्षद के परिजनों की दखलंदाजी से परेशान सफाई कर्मियों ने मंगलवार को नगर निगम पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सफाई कर्मियों ने निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव को ज्ञापन सौंपा. महिला सफाई कर्मियों का आरोप है कि वार्ड 7 पार्षद के परिजन उन्हें परेशान कर रहे हैं.

Ajmer Municipal Corporation protest, Ajmer Municipal Corporation
पार्षद के परिजनों से परेशान सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : May 25, 2021, 10:23 AM IST

अजमेर. नगर निगम वार्ड 7 की पार्षद के परिजन के खिलाफ नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. जहां महिला कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षद के परिजन द्वारा कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. पार्षद के परिजन की दखलंदाजी से नाराज सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद उपायुक्त तारामती वैष्णव को ज्ञापन भी सौंपा गया.

पार्षद के परिजनों से परेशान सफाई कर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

सफाई कर्मचारियों के अनुसार पार्षद गीता देवी के पुत्र आए दिन कर्मचारियों को डराते धमकाते हैं, तो वहीं महिला सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि पार्षद के पुत्र ने नोटिस जलाने की धमकी भी कर्मचारियों को दी है. जिसकी शिकायत करने पर कर्मचारियों का तबादला कर दिया जाता है. भाजपा नेता अनिल नरवाल ने आरोप लगाया कि भाड़ में एक कर्मचारी से दो-दो बीट पर कार्य करवाया जा रहा है.

पढ़ें-कोटा: लॉकडाउन में व्यापारियों पर दोहरी मार, दुकानें बंद रहने से हो रही हैं चोरियां

वार्ड में एक दिलीप नरवाल नाम के व्यक्ति को सुपरवाइजर लगा रखा है, जो कर्मचारियों को परेशान करता रहता है, जो कि पार्षद का ही रिश्तेदार है. उन्होंने अवैध वसूली के भी आरोप लगाए हैं. शिकायत में स्वास्थ्य निरीक्षक मनीष शर्मा पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया गया. स्वास्थ्य निरीक्षक शर्मा के अनुसार कर्मचारियों को लिखित में सूचना देनी चाहिए, तो वहीं इस संबंध में पार्षद से भी संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुई.

महिला सफाई कर्मचारी ने दी आत्महत्या की चेतावनी

विधवा महिला सफाई कर्मचारी ने चेतावनी दी है कि लगातार कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. अगर उसे नोटिस दिया गया या किसी भी तरह से साजिश के तहत उसे हटाया जाता है, तो वह अपने परिवार का पेट पालने के लिए कहां जाएगी. अब ऐसे में उसे आत्महत्या ही करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्षद के रिश्तेदार को सुपरवाइजर लगाया गया है, उसे जल्द से जल्द हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details