राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया का गहलोत के लोकतंत्र खत्म करने के आरोप पर पलटवार, कहा- सीएम गहलोत की बुद्धि अल्पज्ञानी हो गई है - Ajmer News

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को अजमेर में थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता के मध्य में कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्षदों की जमकर खरीद फरोख्त की है. सीएम अशोक गहलोत के लोकतंत्र को खत्म करने के आरोप पर पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को राजनीति का अनुभव है लेकिन उनकी बुद्धि अल्प ज्ञानी हो गई है.

सतीश पूनिया का गहलोत के लोकतंत्र खत्म करने के आरोप पर पलटवार, BJP state president Satish Poonia
सतीश पूनिया का गहलोत के लोकतंत्र खत्म करने के आरोप पर पलटवार

By

Published : Nov 30, 2019, 7:25 PM IST

अजमेर. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शनिवार को अजमेर में थे. किशनगढ़ में सरकारी कॉलेज छात्र संघ कार्यालय के उद्घाटन के बाद पूनिया ने अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी में भी छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान पूनिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता के मध्य में कांग्रेस ने निकाय चुनाव में पार्षदों की जमकर खरीद फरोख्त की है. सीएम अशोक गहलोत के लोकतंत्र को खत्म करने के आरोप पर पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि गहलोत को राजनीति का अनुभव है लेकिन उनकी बुद्धि अल्प ज्ञानी हो गई है.

सतीश पूनिया का गहलोत के लोकतंत्र खत्म करने के आरोप पर पलटवार

वहीं, पूनिया ने कहा कि दिसंबर महीने तक पार्टी के संरचना का कार्य चल रहा है. दिसंबर के बाद संगठन की नई कार्यकारिणी की घोषणा होगी. पूनिया ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में न बीजेपी हारी है और ना ही कांग्रेस जीती है.

प्रधानमंत्री के मन में एक बड़ा रोडमैप है, जिससे पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

देश में आर्थिक मंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक व्यवस्था पटरी पर नहीं थी. उसको पटरी पर लाने के लिए कई दुस्साहसिक फैसले सरकार को लेने पड़े. इस में जीएसटी, नोटबंदी जैसे कई बड़े फैसले थे. उन्होंने बताया कि सरकार ने एक लाख 86 हजार करोड़ रुपए आरबीआई से लिए और 25 हजार करोड़ रुपए हाउसिंग के लिए. सरकार ने कॉर्पोरेट टैक्स कम किया. फिलहाल सरकार अभी रिफॉर्म की मुद्रा में है. उन्होंने कहा कि सरकार का जो रोड मैप है जिससे प्रधानमंत्री आश्वस्त हैं जिससे लगता है कि देश की आर्थिक व्यवस्था मजबूत होगी. पूनिया ने कहा कि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की जो बात की जा रही है वह अज्ञानता नहीं है. कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री के मन में एक बड़ा रोड मैप है जिससे अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी.

पढ़ें- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पूनिया ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए सदन से प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

आर्थिक मंदी और महंगाई के सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि देश में इस तरह के हालात पहले भी बने हैं. लेकिन मुझे भरोसा है कि आने वाले समय में इस तरह की अस्थिरता नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है कि बिगड़ी हुई अर्थव्यवस्था और महंगाई जिसमें प्याज भी शामिल है वह जल्द पटरी पर आएगी. उन्होंने कहा कि आलू और प्याज की वजह से तो देश में 4 बार सरकारी चली गई थी. यह सरकार की प्राथमिकता है और आने वाले समय में देश में सुखद अर्थव्यवस्था भी दिखेगी और महंगाई पर भी लगाम कस्ती हुई दिखाई देगी.

बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

बातचीत में पूनिया ने बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश में 55 साल कांग्रेस का राज रहा है. उसके बाद भी कांग्रेस का पेट नहीं भरा. कांग्रेस के नेता कई बार हास्यास्पद बातें करते हैं और दावे करते हैं कि बेरोजगारी को दूर करेंगे. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस को किसी ने मना नहीं किया था कि 55 साल में वह देश में बेरोजगारी की समस्या को हल नहीं करें. कांग्रेस नेता इस तरह से बात कर रहे हैं जैसे उन्होंने बेरोजगारी की समस्या को दूर किया और हमने समस्या को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि मोदी के जादू की तो मैं बात नहीं करता लेकिन उनकी देश के प्रति नीति और नीयत स्पष्ट है. मोदी देश की इज्जत और स्वाभिमान के लिए काम करते हैं ऐसा राजनेता वर्षों में ही आता है.

छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

एमडीएस यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्र संघ को 7 वर्षों बाद कार्यालय खोलने का मौका मिला है. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी उद्घाटन समारोह में शिरकत नहीं कर पाए. प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी सतीश पूनिया, सांसद भागीरथ चौधरी, यूनिवर्सिटी कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह, विधायक वासुदेव देवनानी, अनिता भदेल, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत सहित ब्यावर और पुष्कर नगरपालिका के चेयरमैन सहित कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि समारोह में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details