राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः रिश्वत मामले में 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में सरवाड़ नगरपालिका के ईओ और कैशियर - Ajmer ACB Action News

अजमेर एसीबी ने सरवाड़ नगर पालिका रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के बाद गुरुवार को अधिशासी अभियंता दीपेंद्र सिंह, कैशियर देवेंद्र गुर्जर के साथ ही निंबाहेड़ा के जेईएन हरि सिंह को कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी न्यायालय ने सभी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है.

सरवाड़ नगरपालिका एसीबी कार्रवाई, Sarwar Municipal ACB Action

By

Published : Nov 7, 2019, 11:25 PM IST

अजमेर. जिले की एसीबी ने सरवाड़ नगर पालिका रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के बाद गुरुवार को अधिशासी अभियंता दीपेंद्र सिंह, कैशियर देवेंद्र गुर्जर के साथ ही निंबाहेड़ा के जेईएन हरि सिंह को कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी न्यायालय ने सभी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. इस मामले में एसीबी नगर पालिका चेयरमैन विजय लड्ढा और दलाल राजेश शर्मा को संदिग्ध मान रही है. जो इस केस में लिप्त हो सकते हैं.

सरवाड़ नगरपालिका ईओ और कैशियर रिश्वत मामला

मामले की जानकारी देते हुए अजमेर एसीबी उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को बिल्डिंग कांट्रेक्टर महावीर जैन ने शिकायत दी कि बिल पास करने की एवज में ये रिश्वत मांग रहे हैं. इस मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने नगरपालिका के अधिशासी अभियंता दीपेंद्र सिंह और कैशियर देवेंद्र गुर्जर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था.

पढ़ें- ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते सरवाड़ नगरपालिका के कैशियर और EO गिरफ्तार

वहीं, सरवाड़ नगर पालिका में कार्यरत रहे हरि सिंह को निंबाहेड़ा में 55 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि सभी ने बिल पास करने की एवज में रकम मांगी थी. उधर, इस मामले में पूछताछ की गई तो पाया गया कि नगर पालिका चेयरमैन विजय लड्ढा और दलाल राजेश शर्मा भी लिप्त है. बता दें कि एसीबी संपूर्ण पहलुओं पर जांच करते हुए पूछताछ में जुटी है, जिससे कि पूरे मामले में खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details