अजमेर. जिले की एसीबी ने सरवाड़ नगर पालिका रिश्वत प्रकरण में पूछताछ के बाद गुरुवार को अधिशासी अभियंता दीपेंद्र सिंह, कैशियर देवेंद्र गुर्जर के साथ ही निंबाहेड़ा के जेईएन हरि सिंह को कोर्ट में पेश किया. जहां एसीबी न्यायालय ने सभी को 15 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. इस मामले में एसीबी नगर पालिका चेयरमैन विजय लड्ढा और दलाल राजेश शर्मा को संदिग्ध मान रही है. जो इस केस में लिप्त हो सकते हैं.
मामले की जानकारी देते हुए अजमेर एसीबी उपाधीक्षक महिपाल चौधरी ने बताया कि बुधवार को बिल्डिंग कांट्रेक्टर महावीर जैन ने शिकायत दी कि बिल पास करने की एवज में ये रिश्वत मांग रहे हैं. इस मामले का सत्यापन करने के बाद एसीबी ने नगरपालिका के अधिशासी अभियंता दीपेंद्र सिंह और कैशियर देवेंद्र गुर्जर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था.