राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Samta Andolan in Rajasthan: कांग्रेस नहीं, सिर्फ सीएम गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे: समता आंदोलन अध्यक्ष - Rajasthan Hindi news

समता आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा समता आंदोलन के 15वें स्थापना महोत्सव (Samta Andolan in Rajasthan) के कार्यक्रम में शिरकत करने अजमेर आए थे. यहां उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए उनपर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

Samta Andolan in Rajasthan
अजमेर में समता आंदोलन का स्थापना दिवस

By

Published : May 28, 2022, 10:25 PM IST

अजमेर.समता आंदोलन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत (Samta Andolan in Rajasthan) पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. शर्मा ने कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी का विरोध नहीं बल्कि चुनाव के वक्त सीएम अशोक गहलोत के क्षेत्र में जाकर मतदाताओं को गहलोत की जातिवाद की नीतियों से अवगत करवाया जाएगा. जातिवाद की नीति के कारण पिछले कार्यकाल के बाद चुनाव में कांग्रेस परिणाम भुगत चुकी है.

शर्मा ने कहा कि देश में जातिवाद को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जाति के आधार पर पदोन्नति आरक्षण अन्याय पूर्ण व्यवस्था है, इसके खिलाफ हाई कोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी हम मुकदमा जीत चुके हैं. भविष्य में ये व्यवस्था समाप्त होने वाली है. उन्होंने बताया कि समता पार्टी का एचडी और एससी प्रकोष्ठ भी है, जो एसटी एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करवाने का प्रयास कर रहा है.

समता आंदोलन समिति अध्यक्ष ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना

पढ़ें. Bureaucracy in Rajasthan : गहलोत सरकार के विधायक नौकरशाही पर सवाल खड़े करके बढ़ा रहे मुसीबत, डोटासरा बोले- शिकायत करेंगे तो लेंगे संज्ञान

संपन्न लोगों को एसटी-एससी के आरक्षण और सरकारी योजनाओं से बाहर करने के लिए क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू होनी चाहिए. ताकि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिले. समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा शनिवार को अजमेर में कचहरी रोड स्थित रेलवे विजिट बिसिट हॉल में समता आंदोलन के 15वें स्थापना महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे.

गहलोत सरकार पर साधा निशाना:समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कार्यकाल में भी गहलोत ने जाति व्यवस्था पर काम किया और इसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा था. इस बार भी गहलोत सरकार की नीतियां वहीं हैं. इसीलिए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे. वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां के मतदाताओं को गहलोत के जातिगत निर्णयों के बारे में बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details