अजमेर.शहर में मिलावटखोरों के खिलाफ शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के पांचवें दिन भी जिले में कार्रवाई जारी रही. जिला खाद्य सुरक्षा विभाग और विधिक माप विज्ञान विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को आगरा गेट स्थित प्रसिद्ध गणेश मंदिर के आसपास मिठाई की दुकानों पर सैंपलिंग की कार्रवाई की.
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत शुक्रवार को अवकाश के दिन भी जिला खाद्य सुरक्षा विभाग और विधिक माप विज्ञान विभाग की संयुक्त टीमों ने खाद्य वस्तुओं को लेकर कार्रवाई जारी रखी. अभियान के तहत टीमों ने प्रसिद्ध मंदिरों के आसपास की मिठाइयों की दुकानों पर अचानक कार्रवाई की. जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया. करीब 6 दुकानों पर टीम के सदस्यों ने मावे से बनी मिठाइयों के सैंपल एकत्रित किए.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि प्रसिद्ध गणेश मंदिर के आसपास बनी दुकानों से लोग मिठाइयों की ज्यादा खरीद करते हैं. मंदिर में भोग भी श्रद्धालु इन दुकानों से खरीदते हैं. मिठाइयों की गुणवत्ता अच्छी हो, इसके लिए मिठाई विक्रेताओं के लाइसेंस की जांच की गई है. वहीं मिठाइयों के सैंपल लिए जा रहे हैं. इन सैंपल को प्रयोगशाला जांच के लिए भिजवाया जाएगा.