राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आबकारी विभाग की कार्रवाई, शराब में पानी मिला कर बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार

अजमेर के आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए पानी में शराब मिलाकर बेचने वाले सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.

शराब सेल्समैन गिरफ्तार, Excise Department Action,  Liquor salesmen arrested
आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Mar 28, 2021, 9:16 PM IST

अजमेर. जिले के आबकारी विभाग की टीम ने शराब में पानी मिलाकर बेच रहे सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से ढक्कन भी जब्त किए गए हैं. मामले में दो अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.

आबकारी विभाग की कार्रवाई

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: दो किलो अफीम और एक किलो घोल के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

आबकारी के उत्तर वृत निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माकड़वाली रोड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार के पीछे स्थित शराब के ठेके पर सुबह 7 बजे दबिश दी गई. यहां टीम को शराब में मिलावट करते दो लोग मिले. इनमें से एक भागने में कामयाब हो गया जबकि दूसरे को पकड़ लिया गया. अरोड़ा ने बताया कि ठेके पर बीकानेर के नोखा का मूल निवासी व हाल शास्त्री नगर में रहने वाला जीतू अली पुरानी शराब की बोतलों में नई बोतल से शराब निकल कर पानी मिलाता और दोबारा पैक करके बेचता था. जीतू ने आरोप कबूल किया है. इस दुकान का लाइसेंस फायसागर रोड निवासी साहिल अली के नाम है.

ऐसे में साहिल अली और फरार होने वाले अंकित श्रीमाली को भी आरोपी बनाया गया है. टीम उनकी तलाश कर रही है. आबकारी निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने कहा कि आरोपी जीतू अली को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं. आबकारी की विभिन्न धाराओं के तहत यह कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details