अजमेर.तीर्थ गुरु पुष्कर में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की बैठक संपन्न हुई. बैठक में बाद प्रेस वार्ता के जरिए सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने बैठक में हुए मंथन पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैठक में नक्सलवाद, पर्यावरण सहित विभिन्न मुद्दों के साथ जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 के हटाए जाने के बाद की स्थिति पर भी मंथन किया गया.
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने ठीक किया
आरएसएस के सरकार्यवाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक निर्णय है. जो उस क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण था. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35 A हटाने के बाद की स्थिति पर बैठक में चर्चा हुई. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश में कुर्सी के लिए इमरजेंसी लगाई गई थी तब कई नेताओं को जेल में डाला गया. लेकिन यह तो जम्मू कश्मीर का देश में विलय के लिए उन उकसाने वाले नेताओं को जेल में डाला गया. केंद्र सरकार ने यह राष्ट्रहित में किया है. संघ ने मोदी सरकार के कामकाज की प्रशंसा की है. होस बोले ने कहा कि सरकार यदि अच्छा काम नहीं कर रही होती तो दोबारा सत्ता में नहीं आती.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर सरकार ने ठीक किया : संघ