राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Ajmer Sharif 810th Urs : बनारस से तिरंगे की चादर लेकर सद्भावना यात्रा पहुंची दरगाह, सदर अमीन पठान की सदारत में पेश - Sadbhavna Yatra from Banaras reached Ajmer Dargah

राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी (National Weavers Joint Action Committee) की ओर से सद्भावना यात्रा बनारस से (Sadbhavna Yatra from Banaras) तिरंगे की चादर लेकर बुधवार को अजमेर शरीफ पहुंची. यहां दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान की मौजूदगी में चादर पेश की गई.

बनारस से सद्भावना यात्रा तिरंगा चादर लेकर पहुंची दरगाह
बनारस से सद्भावना यात्रा तिरंगा चादर लेकर पहुंची दरगाह

By

Published : Feb 9, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Feb 9, 2022, 5:14 PM IST

अजमेर. राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी (National Weavers Joint Action Committee) की ओर से सद्भावना यात्रा बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस से तिरंगे की चादर लेकर बुधवार को अजमेर पहुंची. दर्जनों कमेटी के कार्यकर्त्ता तिरंगे की चादर लेकर दरगाह पहुंचे. यहां दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान की मौजूदगी में चादर पेश की गई.

देश मे एकता और अखंडता की मजबूती लिए उर्स के मौके पर राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी की ओर से दरगाह में हर वर्ष तिरंगा चादर पेश की जाती है. राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सरफराज अहमद ने बताया कि 27 वर्षो से बाबा विश्वनाथ की धरा बनारस से सद्भवना यात्रा (Sadbhavna Yatra from Banaras) लेकर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह तक आते रहे हैं.

बनारस से सद्भावना यात्रा तिरंगा चादर लेकर पहुंची दरगाह

यह भी पढ़ें- अजमेर: उर्स के समापन से पहले गुरुवार को आयोजित हुई वार्षिक सभा, समाज में फैली कुरीतियों को लेकर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि तिरंगा चादर लेकर आने के पीछे मकसद है कि देश में एकता और अखंडता मजबूत हो. साथ ही देश को अमन और आपसी भाईचारे का पैगाम देना और देश को तोड़ने वाली ताकतों को करारा तमाचा देना है. अजमेर से पहले सद्भवना यात्रा नई दिल्ली में महात्मा गांधी की समाधि पर सर्व धर्म सभा की. वार मेमोरियल पर श्रद्धासुमन अर्पित कर अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह आए हैं. उन्होंने बताया कि दरगाह कमेटी के सदर अमीन पठान की सदारत में चादर पेश की गई है. दरगाह में देश की एकता और अखंडता और सौहार्द कायम रहने के लिए दुआ की गई है.

Last Updated : Feb 9, 2022, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details