अजमेर. ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में रहने वाले संजय का रूस की स्वेतलाना के साथ 2018 में प्रेम विवाह हुआ था. विवाह के बाद दोनों के प्रमाण पत्र में त्रुटि से दोनों ही काफी समय परेशान हो रहे थे, लेकिन अजमेर एडीएम सिटी सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें अब राहत मिली है.
एडीएम सिटी ने बताया, कि दोनों ने 2018 में प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद विवाह प्रमाण पत्र में कुछ त्रुटियां होने के चलते दोनों काफी समय से परेशान हो रहे थे. जिनके प्रमाण पत्र में सुधार कर दिया गया है. एडीएम सुरेश सिंधी के दखल के बाद उन्हें राहत मिली तो वह भावुक हो गईं. युगल ने सिंधी का धन्यवाद किया.
दोनों ने बताया, कि अब वह काफी खुश हैं. काफी समय से उन्हें विवाह प्रमाणपत्र में त्रुटि सुधारने के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे. जैसे ही वह एडीएम के सामने पेश हुए तो उन्होंने दखल देते हुए दोनों के मामले में तुरंत निस्तारण कर दिया.
आबकारी विभाग में खत्म होगा Inspector राज, 30 फीट के रास्ते पर बार लाइसेंस की अधिसूचना होगी निरस्त