अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के अपहरण की सूचना केवल अफवाह निकली. दरअसल. नाबालिग किशोरी को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था, जिसके बाद किशोरी घर से बिना कुछ कहे निकल गई. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने क्रिश्चियन गंज थाने में किशोरी के अपहरण का केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश के लिए जिले भर में नाकेबंदी कर दी.
किशोरी की तलाश में करीब 3 घंटे कर पुलिस की परेड जारी रही. नाबालिग किशोरी के पड़ोसी भी उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन पुलिस और पड़ोसी तब हैरान हो गए जब किशोरी घर से कुछ ही दुरी पर एक पार्क में बैठी मिली. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो पता चला की अपरहण की सूचना झूठ निकली.
पढ़ेंःअजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण