अजमेर.गुलाबबाड़ी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला का आरोप है कि डिस्पेंसरी में 16 माह के शिशु के टीका लगाने से मौत हो गई. महिला ने अलवर गेट थाने में नर्स के खिलाफ शिकायत दी है. जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के मुख्य अधिकारी डॉ केके सोनी ने जांच कमेटी गठित करने के आदेश (Committee constituted to investigate child death in Ajmer) दिए हैं.
गुलाबबाड़ी क्षेत्र में रहने वाली हेमलता चौहान ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. हेमलता का आरोप है कि उसकी बेटी निहारिका के 16 माह के शिशु को टीका लगवाने के लिए बुधवार को डिस्पेंसरी लाया गया था. शिशु का वजन कम होने के कारण नर्स को टीका नहीं लगाने को कहा था. लेकिन नर्स ने बच्चे को तीन इंजेक्शन लगा दिए. शिशु को घर ले जाने के बाद देर रात उसने दम तोड़ दिया. शिशु की नाक से झाग निकल रहे थे. उसका आधा शरीर नीला पड़ गया था.
पढ़ें:लापरवाहीः महिला को गलत दवा देने से गर्भ में पल रहे शिशु की मौत