राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: अजमेर में खाद्य सैंपल लेने पहुंची टीम, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा - चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा

अजमेर के केकड़ी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से एक फैक्ट्री में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल लेने की कार्रवाई के दौरान बवाल मच गया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर द्वेष्तापुर्वक कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

Ruckus over sample collection,टीम का किया घेराव
सैंपल लेने की कार्रवाई पर बवाल

By

Published : Jan 12, 2021, 10:35 PM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ओर से एक फैक्ट्री में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सैंपल लेने की कार्रवाई के दौरान बवाल मच गया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अधिकारियों पर द्वेष्तापुर्वक कार्रवाई करने का आरोप लगाया. मौके पर माहौल गरमाता देख कर पुलिस का जाब्ता भी पहुंच गया. जानकारी अनुसार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने काजीपुरा मार्ग स्थित बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दशरत साहू की फैक्ट्री मातेश्वरी गजक और पेठा भंडार पर शाम को सैंपल लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया.

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

यह भी पढ़े:3500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रीको का सेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा और राजेश त्रिपाटी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची. कार्रवाई की भनक लगते ही मौके पर सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने द्वेष्तापूर्वक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विरोध प्रदर्शन की सूचना पुलिस को दी.

यह भी पढ़े:झालावाड़ में Bird Flu ने पकड़ी रफ्तार: 32 कौओं सहित 42 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा 400 के पार

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत कराया. इसके बाद खाद्य सुरक्षा की विभाग की टीम ने फैक्ट्री से सैंपल लेने की कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने फैक्ट्री से गजक और पिस्ता के दो सैंपल लिए है. दोनो सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा. जांच आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल मितल के नेतृत्व में सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details