अजमेर. जिले में क्षेत्रपाल अस्पताल में बुधवार को जिला बार एसोसिएशन से जुड़े तमाम वकीलों ने हंगामा कर दिया. हंगामे की वजह थी वरिष्ठ अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी की पत्नी का लापरवाही से इलाज करना और डेथ सर्टिफिकेट जारी नहीं करने का.
निजी अस्पताल में वकीलों का हंगामा इस दौरान सभी अधिवक्ताओं ने अस्पताल संचालक का घेराव करते हुए नारेबाजी भी की और जल्द से जल्द सर्टिफिकेट जारी करने की मांग रखी. मामले की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस के साथ ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रविश कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने समझाइश का प्रयास किया.
पढ़ेंः रक्षामंत्री करेंगे अजमेर टेंपो यूनियन कर्मचारियों की रक्षा
अधिवक्ता प्रीतम सिंह सोनी ने बताया की चेस्ट में इंफेक्शन को लेकर अस्पताल में रानी सोनी को भर्ती कराया गया था. लेकिन अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने रानी का सही से इलाज नहीं किया. जिसकी वजह से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
जिसके बावजूद भी अस्पताल प्रशासन की ओर से पैसे हड़पने के लिए वेंटिलेटर पर मृतका को रख दिया. साथ ही किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देने पर उन्हें लीगल नोटिस जारी किया गया. तब जाकर उन्हें डेथ की सूचना दी गई और तमाम पैसे चुकाने की मांग भी की जा रही थी. जबकि सभी पैसे समय पर पूरे दे दिए गए थे.
पढ़ेंः अजमेर: व्यापारी को धमकाने के मामले में दूसरे दिन भी नहीं हो पाई संजय मीणा की गिरफ्तारी
अधिवक्ता ने कहा प्रशासन की ओर से मृतका का डेथ सर्टिफिकेट भी नहीं बनाया जा रहा था. इसी बात से नाराज सभी परिजनों और वकीलों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से डेथ सर्टिफिकेट बनाया गया है. साथ ही अस्पताल प्रशासन की ओर से लगातार लापरवाही बरती जा रही है. जिसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग भी की गई है. वहीं प्रीतम सिंह सोनी की ओर से इस मामले में थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.