अजमेर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन से पहले गुर्जर सभा (Vijay Bainsla statement on Gurjar Sabha Ruckus) में असामाजिक तत्वों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके, यह निंदनीय है. यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम था. मंच पर गुर्जर आंदोलन में मारे गए 73 लोगों के परिजन बैठे थे. बल्कि उन मारे गए लोगों की फोटोज भी मंच पर लगी हुई थी. इस घटना ने पूरे समाज को लज्जित किया है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और पुलिस को शिकायत भी दी जा रही है.
मंगलवार को अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित एक भाजपाई नेता की होटल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में विजय बैंसला ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा में सहयोग (Shoes thrown at Ministers in Pushkar) किया. साथ ही पुष्कर में अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में शिरकत करने आए. साथ ही विजय बैंसला ने उन लोगों पर भी तंज कसा जिन्होंने पुष्कर में गुर्जर सभा के दौरान चप्पल, जूते और पानी की बोतलें मंच की ओर फेंकी.
उन्होंने कहा कि यह लोग किस से प्रेरित थे यह तो जांच में ही सामने आ सकता है, लेकिन जो घटना घटित हुई है उससे समाज (Shoes Thrown at Minister Chandna) लज्जित है. ऐसा किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं होना चाहिए. यह कार्यक्रम कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन का था. इसमें सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को जानने और मानने वाले हजारों की संख्या में लोग प्रदेशभर से ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से पुष्कर में उपस्थित हुए थे.