राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जर सभा के दौरान जूते, चप्पल फेंकने की घटना निंदनीय, समाज लज्जित हुआ- विजय बैंसला - Ruckus in Bainsla bone immersion Program

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय बैंसला ने गुर्जर सभा के दौरान मंच पर जूते, चप्पल फेंकने की घटना (Ruckus in Gurjar Sabha) को निंदनीय बताया है. उन्होंने कहा कि इस घटना से समाज लज्जित है.

Shoes Thrown at Minister Chandna
गुर्जर सभा के दौरान हंगामे पर बोले विजय बैंसला

By

Published : Sep 13, 2022, 7:20 PM IST

Updated : Sep 13, 2022, 8:07 PM IST

अजमेर. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन से पहले गुर्जर सभा (Vijay Bainsla statement on Gurjar Sabha Ruckus) में असामाजिक तत्वों ने मंच पर जूते चप्पल फेंके, यह निंदनीय है. यह कार्यक्रम सामाजिक कार्यक्रम था. मंच पर गुर्जर आंदोलन में मारे गए 73 लोगों के परिजन बैठे थे. बल्कि उन मारे गए लोगों की फोटोज भी मंच पर लगी हुई थी. इस घटना ने पूरे समाज को लज्जित किया है. घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन और पुलिस को शिकायत भी दी जा रही है.

मंगलवार को अजमेर में श्रीनगर रोड स्थित एक भाजपाई नेता की होटल में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय बैंसला ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में विजय बैंसला ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जिन लोगों ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि कलश यात्रा में सहयोग (Shoes thrown at Ministers in Pushkar) किया. साथ ही पुष्कर में अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम में शिरकत करने आए. साथ ही विजय बैंसला ने उन लोगों पर भी तंज कसा जिन्होंने पुष्कर में गुर्जर सभा के दौरान चप्पल, जूते और पानी की बोतलें मंच की ओर फेंकी.

गुर्जर सभा के दौरान हंगामे पर बोले विजय बैंसला

उन्होंने कहा कि यह लोग किस से प्रेरित थे यह तो जांच में ही सामने आ सकता है, लेकिन जो घटना घटित हुई है उससे समाज (Shoes Thrown at Minister Chandna) लज्जित है. ऐसा किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में नहीं होना चाहिए. यह कार्यक्रम कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन का था. इसमें सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक लोगों को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को जानने और मानने वाले हजारों की संख्या में लोग प्रदेशभर से ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से पुष्कर में उपस्थित हुए थे.

पढ़ें. राजस्थान: गुर्जर सभा में हंगामा, पायलट समर्थकों ने मंत्री चांदना और शकुंतला रावत को दिखाए जूते

सचिन पायलट को दिया था आमंत्रण :विजय बैंसला ने कहा सचिन पायलट को 12 अगस्त को ही आमंत्रण दे दिया गया था. सामाजिक कार्य में (Ruckus in Gurjar Sabha) कोई आए और कोई नहीं आए यह व्यक्ति की व्यस्तता पर निर्भर है. इसलिए जो लोग यह कह रहे हैं कि सचिन पायलट को कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया वह झूठ कह रहे हैं.

हां मैंने दिया बयान कि सचिन पायलट महज एक विधायक हैं :विजय बैंसला ने कहा कि पिछले दिनों केकड़ी में मैने बयान दिया था उसको सोशल मीडिया पर तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मैने कहा था कि सचिन पायलट मेरा छोटा भाई है, उसे चार साल पहले सीएम होना चाहिए था. समाज के लोगों ने सचिन पायलट को अपार सार्थन दिया. पायलट उपमुख्यमंत्री बने और उनके पास दो महत्त्वपूर्ण विभाग भी थे और अब वह एक विधायक है. मैंने यह भी कहा था कि गुर्जर समाज से 20 लोगों टिकट मिला था, लेकिन 8 लोग ही चुनाव जीते थे. वह 20 लोग भी चुनाव जीतते तो समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ता.

Last Updated : Sep 13, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details