अजमेर. आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बीजीपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बयान पर पलटवार (Dharmendra Singh Rathod comment on Satish Poonia) करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उनकी पार्टी के लोग ही गंभीरता से नहीं लेते. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता गहलोत के निर्णय से खुश है. यह बजट ऐतिहासिक है.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ रविवार को अजमेर में थे. यहां कई जगह उनके स्वागत सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था. कुंदन नगर स्थित राजपूत छात्रावास में आयोजित अभिनंदन समारोह में भी राठौड़ शिरकत करने पहुंचे. राठौड़ ने कहा कि सतीश पूनिया के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए उनकी पार्टी सारे उपचुनाव हारी है. रीट को लेकर आंदोलन किरोड़ी लाल मीणा करते हैं और पूनिया दुखी हो जाते हैं. वसुंधरा राजे घूमती हैं तो भी वे दुखी हो जाते हैं. बीजेपी में मुख्यमंत्री के 7-8 चेहरे बने हुए हैं.
पढ़ें. Satish Poonia in Ajmer: बजट पूरी तरह सियासी, कर्ज लेकर घी पी रही गहलोत सरकार- सतीश पूनिया
उन्होंने कहा कि पूनिया की पार्टी में अंतर्कलह है. उन्हें डर है कि हाई कमान कहीं उन्हें पद से न हटा दे इसलिए उन्हें कुछ बोलना पड़ता है. इसलिए विरोध में बयान देना पूनिया की गलती नहीं है. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता गहलोत के निर्णय से खुश है और यह बजट ऐतिहासिक है. बजट में ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसका ध्यान नहीं रखा गया है. बजट में जो मास्टरस्ट्रोक था वह कर्मचारियों की पेंशन लागू करना था. ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होने से बीजेपी के नेताओं को चिंता है कि राजस्थान एक मॉडल बन गया है.