अजमेर. राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने केंद्र सरकार और अजमेर सांसद पर सियासी हमला (RTDC Chairman Dharmendra Rathore targeted Ajmer MP) बोला है. राठौड़ ने अजमेर से सांसद रहे सचिन पायलट (Dharmendra Rathore praised Sachin Pilot) की तारीफ की. उन्होंने आरटीडीसी को पुराना गौरव दिलवाने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही. शुक्रवार को धर्मेंद्र राठौड़ अपने गृह जिले अजमेर (RTDC chairman Dharmendra Singh Rathore Ajmer visit) में थे.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने बातचीत में कहा कि यह बात सही है कि आरटीडीसी के हालात पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छे नहीं हैं. अजमेर में खादिम टूरिस्ट बंगलो की एक जमाने में बहुत प्रतिष्ठा थी. आज खादिम टूरिस्ट बंगलो की स्थिति सबके सामने है. पुष्कर के पुष्कर सरोवर के आरटीडीसी होटल और आरटीडीसी हट्स में पुष्कर मेले के दौरान सिफारिश कराने के बावजूद जगह नहीं मिलती थी. आज उनकी हालत भी ठीक नहीं है.
आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ अजमेर पहुंचे पढ़ें.B.D Kalla Bikaner Visit: विद्या सम्बल योजना में युवाओं को लगाते तो वे भविष्य में स्थाई करने की मांग करते: बीडी कल्ला
उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में राजस्थान देश में सर्वोत्तम है. कोरोना ने पूरे विश्व में मानव जाति को हिला कर रख दिया है. उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. देश की जीडीपी गिर गई है. इसका बड़ा असर पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है. पहले से कोरोना का असर धीमा पड़ा है, ऐसे में पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाना बड़ा चैलेंज है. उन्होंने कहा कि आरटीडीसी की पैलेस ऑन व्हील ट्रेन सितंबर में शुरू करने को लेकर विचार किया जा रहा है.
राठौड़ ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान आगे बढ़े. खासकर अजमेर जो कि मेरा गृह जिला है, यहां नांद मेरा गांव है. अजमेर जिले को पर्यटन हब के रूप में ज्यादा से ज्यादा विकसित कर सकें यह प्रयास रहेगा. राठौड़ ने अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार में अजमेर से पुष्कर तक ट्रेन शुरू की गई थी जिसे अजमेर सांसद मेड़ता तक नहीं जुड़वा पाए. ट्रेन तो चल गई लेकिन उसकी आज क्या स्थिति है?. उन्होंने ट्रेन का विस्तार मेड़ता तक करने की मांग सांसद से की है. उन्होंने कहा कि केंद्र के बजट में राजस्थान को कुछ नहीं मिला. राठौड़ ने सचिन पायलट की तारीफ करते हुए कहा कि पायलट जब अजमेर से सांसद थे तो यहां विकास की दृष्टि से क्या-क्या नहीं हुआ? राजस्थान से जनता ने 25 सांसद चुनकर भेजे हैं. ये सांसद मिलकर एक काम तो राजस्थान में बड़ा करवा दें.
पढ़ें.Mission 2023: राजस्थान सरकार लगाएगी किसानों की चौपाल, सशक्त एग्रो बेस्ड उद्यमी बनाने का प्लान
राठौड़ ने कहा कि विभिन्न वर्गों ने भाजपा को जिस उत्साह के साथ देश की कमान सौंपी है, वो उत्साह अब फीका पड़ गया है. देश का मतदाता को एहसास हो रहा है कि हमारे साथ धोखा हुआ है. देश में जब भी जहां भी चुनाव आता है विपक्ष पर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स से छापामारी करवाई जाती है. उन्होंने कहा कि मुझ पर भी इनकम टैक्स विभाग की ओर से छापा मरवाया गया जबकि मेरे पास ना कोई उद्योग है और ना मैं कोई उद्योगपति हूं.
राजस्थान सरकार को गिराने के लिए भी काफी कोशिशें की गंई. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चट्टान की तरह खड़े रहे. गहलोत ने सरकार गिराने के मंसूबे विफल कर दिए. राठौड़ ने दावा किया है कि जिस प्रकार कांग्रेस की सरकार चल रही है वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी. साथ ही 2023 में पुनः प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. वहीं केंद्र में मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. 2024 में भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
आरटीडीसी के सामने हैं चुनौती
राठौड़ ने कहा कि आरटीडीसी के सामने सबसे पहली चुनौती है कर्मचारियों को वेतन एवं अन्य परिलाभ देने की. इस चुनौती को लेते हुए यह प्रयास रहेगा कि आरटीडीसी पटरी पर आए. पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन कर 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए. यह कोष पर्यटन विकास के लिए खर्च होगा तो निश्चित तौर पर आरटीडीसी को भी फायदा होगा.
पढ़ें.Rajasthani As Rajbhasha: राजस्थानी भाषा के लिए दशकों से जद्दोजहद के बीच वसुंधरा के पत्र ने छेड़ी बहस...उठी राजभाषा बनाने की मांग
अजमेर को सियासी जमीन तैयार करने में जुटे राठौड़
धर्मेंद्र सिंह राठौड़ अजमेर में सियासी जमीन तैयार कर रहे हैं. अजमेर के सियासी गलियारों में इसको लेकर चर्चा पिछले एक साल से चल रही है. पुष्कर क्षेत्र में नांद उनका गांव है. ऐसे में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में भी उनका दखल बढ़ गया है. पुष्कर में अस्पताल की जमीन को लेकर उठे विवाद में राठौड़ का नाम चर्चा में था. वहीं जिले के राजपूत समाज से जुड़े सियासी लोगों से भी राठौड़ बराबर संपर्क में हैं. यही वजह है कि अजमेर शहर की सीमा में आते ही राठौड़ अपने परिचित के रेस्टोरेंट में रुके.
दो घंटे से इंतजार कर रहे स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ से मिलने से पहले भाजपा से निष्कासित नेता भंवर सिंह पलाड़ा से मिलने जिला परिषद पंहुचे. बता दे कि जिला परिषद में भाजपा से पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख हैं. यहां 20 मिनट चर्चा के बाद राठौड़ अजमेर शहर के स्थानीय कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओ से मिले. इन दिनों अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद और शहर कांग्रेस एवं देहात कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार भी राठौड से संपर्क में हैं. इसका मतलब यह है कि पायलट और डॉ रघु शर्मा के बाद धर्मेंद्र सिंह राठौड़ जिले में पावर पॉइंट बन रहे.