अजमेर.शहर में व्यापारी एक बार फिर ऑनलाइन भुगतान के फेर में अपने ढाई लाख रुपया गवा बैठा है. मामले में दरगाह थाने में पीड़ित पंकज सिटी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शातिर ठग भोली-भाली जनता से उनके खाते की पूर्ण जानकारी लेकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं लग पाता कि उनके खाते में से रुपए निकल चुके हैं.
डिग्गी बाजार निवासी पंकज सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका मार्केटिंग का कामकाज है, उसे डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई बैंक के खाते से 5 हजार का ऑनलाइन ट्रांसफर का प्रयास किया, तो ट्रांसफर नहीं होने पर उसने कस्टमर केयर पर बात की. कस्टमर केयर ने उसे मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है. एप डाउनलोड करने के बाद उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मांग लिए एप डाउनलोड करने के बाद उसके खाते से पहले 49-49 हजार फिर 1 लाख और फिर उन 49 हजार खाते से निकल गए. तभी पंकज शेट्टी को आभास हुआ कि वहां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. उसके बाद पंकज सेठी ने दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें-बड़ी खबर : CISF की वर्दी में आए बदमाशों ने रोडवेज बस रोकी...फिर युवक से लूट ले गए 2.5 करोड़ के गहने