राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 का रिजल्ट जारी करने की मांग, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन - Ajmer News

अजमेर में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है, कि जब तक आरपीएससी रिजल्ट जारी नहीं करती है, तबतक उनका अनशन जारी रहेगा.

अभ्यर्थियों का अनशन, Ajmer News
अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

By

Published : Feb 24, 2020, 4:51 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन के पास पिछले 20 दिन से धरना दे रहे अभ्यार्थियों की मांग पूरी नहीं होने पर अब उन्होंने अनशन का रुख अपनाया है. अभ्यर्थियों का आरोप है, कि आरपीएससी अधिकारी उनकी नहीं सुनते और पुलिस भी उन्हें धमका रही है.

अभ्यर्थियों ने शुरू किया अनशन

परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं, लेकिन आरपीएससी की ओर से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर अभ्यर्थियों ने अब धरना शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों का कहना है, कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 को हुए 15 महीना से ज्यादा समय हो गया है.

पढ़ें-अजमेर: अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परीक्षा परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों का अर्धनग्न प्रदर्शन

अभ्यर्थियों का कहना है, कि आरपीएससी इस बार ढाई गुना अभ्यर्थियों को बुलाकर काउंसलिंग कर चुका है. इसके बाद भी आरपीएससी उनका रिजल्ट जारी नहीं कर रही है. उनका कहना है, कि इसके लिए वे सरकार के सभी मंत्री से गुहार लगा चुके हैं. साथ ही वे आरपीएससी अधिकारियों से भी कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अब आरपीएससी अधिकारी भी उनसे नहीं मिलते हैं.

अभ्यर्थियों का आरोप है, कि आरपीएससी जाने पर पुलिस भी उन्हें धमका रही है. उनका कहना है, कि जब तक आरपीएससी रिजल्ट जारी नहीं करती है, तबतक उनका अनशन जारी रहेगा. बता दें, कि धरना स्थल पर 3 अभ्यर्थियों ने अन्न त्याग कर अनशन शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details