राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC : स्कूल व्याख्याता के 102 पदों के लिए विज्ञापन जारी, पढ़िए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी - स्कूल व्याख्याता के 102 पदों के लिए विज्ञापन जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए स्कूल व्याख्याता के 102 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया (RPSC school lecturer recruitment advertisement released) है. इसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन 16 मई से 14 जून तक कर सकते हैं. साथ ही आवेदन के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

RPSC school lecturer recruitment advertisement released, know details
RPSC : स्कूल व्याख्याता के 102 पदों के लिए विज्ञापन जारी, पढ़िए आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

By

Published : May 9, 2022, 10:33 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 102 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है. अभ्यर्थी 16 मई से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते (Date of online application for RPSC school lecturer) हैं. विज्ञापन के साथ आवेदन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने संस्कृत शिक्षा विभाग की प्राध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया है. आयोग 102 पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाएगा. अभ्यर्थी 16 मई से 14 जून को रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए 1 जुलाई, 2022 को 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम आयु सीमा निर्धारित की गई है. अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. आवश्यकता पड़ने पर आयोग की ओर से उत्तर पत्रक, उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग, मॉडरेशन, नॉर्मलाइजेशन (सामान्यीकरण) पद्धति को अपनाया जा सकेगा.

पढ़ें:बड़ी खबर: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, अभ्यर्थी रोडवेज में कर सकेंगे मुफ्त सफर

यह होगी आवेदन प्रक्रिया:ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर या एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन एप्स ( G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा. प्रथम बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, सेकेंडरी/समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का पंजीयन एवं डाक्यूमेंट्स अपलोड करने अनिवार्य होंगे. इस विवरण में बाद में संशोधन नहीं किया जा सकेगा.

पढ़ें:RPSC School Lecturers Bharti 2022: प्राध्यापक के 26 विषयों पर 6 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी, 5 मई से 4 जून तक आवेदन

अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर आवेदन पत्र क्रमांक जनरेट करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से प्राप्त होगा और यदि आवेदन पत्र क्रमांक अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन पत्र जमा नहीं हुआ है. राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर श्रेणी के आवेदक और राजस्थान राज्य से भिन्न राज्यों की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक सामान्य वर्ग के अंतर्गत आते हैं, ऐसे आवेदकों को सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हुए सामान्य वर्ग के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details