राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 Group A के प्रवेश पत्र जारी, ग्रुप बी के परीक्षा जिले की सूचना एसएसओ पर - प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 परीक्षा के ग्रुप ए के विषयों के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र राजस्थान लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए (School Lecturer Admit card for group A) हैं. ग्रुप बी के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है.

RPSC School Lecturer Admit card for group A uploaded on official portal
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 Group A के प्रवेश पत्र जारी, ग्रुप बी के परीक्षा जिले की सूचना एसएसओ पर

By

Published : Oct 7, 2022, 6:09 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत ग्रुप ए में सम्मिलित विषयों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके (School Lecturer Admit card for group A) हैं. इसके साथ ही ग्रुप बी के परीक्षा जिले की जानकारी भी एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध आयोग ने करवा दी है.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि प्रवेश कर डाउनलोड कर सकते हैं. एसएसओ आईडी के सिटीजन ऐप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. इसी प्रकार ग्रुप बी के परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल मेल लॉगइन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक से प्राप्त की जा सकती है.

पढ़ें:RPSC: 9 जिला मुख्यालयों पर 11 से 21 अक्टूबर तक होगी प्राध्यापक परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल

गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र तथा मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन अवश्य कर लेवें. शेष अन्य ग्रुप के लिए आवंटित परीक्षा के लिए जिला आवंटन की जानकारी परीक्षा तिथि से 7 दिन पहले और प्रवेश पत्र 3 दिन पूर्व जारी किए जाएंगे.

पढ़ें:RPSC : प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का टाइम टेबल जारी

कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी दे सकेंगे परीक्षा: कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने परीक्षा देने की अलग से व्यवस्था की है. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा तिथि से 1 दिन पहले शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details