अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Results 2020) ने स्कूल व्याख्याता (संस्कृत शिक्षा) 2018 के परिणाम जारी कर दिया है. साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी अपना परिणाम और कट ऑफ मार्क्स आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpse.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने व्याकरण, हिंदी, साहित्य, अंग्रेजी, इतिहास, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन का परिणाम और कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं. आयोग ने 4 अगस्त से 6 अगस्त 2020 में परीक्षा आयोजित की थी. प्रोविजनल लिस्ट अभ्यार्थियों की जारी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें:शर्मनाकः जब शराब के नशे में धुत सिपाही ने पैंट में कर दिया पेशाब...वायरल हो रहा वीडियो
फाइनल मेरिट लिस्ट काउंसलिंग में दस्तावेजों के सत्यापन के बाद जारी की जाएगी. आयोग के मुताबिक अभ्यार्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों/नियमों के अनुसार की जाएगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियम अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा RUHS से पहुंचे घर, होम क्वॉरेंटाइन किए गए
साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियमानुसार मुख्य चयन सूची एवं आरक्षित सूची जारी होगी. काउंसलिंग तिथि आयोग की ओर से जल्द जारी की जाएगी. बता दें कि कोरोना असर आयोग के कामकाज पर भी पड़ा था. इसके बाद आयोग में नए अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के बाद आयोग के कामकाज में गति आई है. अभ्यार्थियों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार था.