अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 6 भर्ती परीक्षाओं की तिथि जारी की (RPSC released exam schedule of 6 vacancies) है. अगस्त से जनवरी 2023 के प्रथम सप्ताह तक इन परीक्षाओं का आयोजन होगा. आयोग यथा समय परीक्षा की तिथि घोषित करेगा.
Rpsc released exam schedule : इस साल अगस्त से जनवरी 2023 तक RPSC की ये 6 परीक्षाएं होंगी - 6 भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 6 भर्ती परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया (RPSC released exam schedule of 6 vacancies) है. इनमें से कुछ परीक्षाओं की तारीख और कुछ का संभावित माह और सप्ताह की जानकारी दी गई है. संभावित परीक्षाओं की तारीखें बाद में जारी की जाएंगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने छह भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया है. आयोग के सचिव हरजी लाल अटल ने बताया कि 1 और 2 अगस्त, 2022 को भूजल विभाग संवीक्षा परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. 27 से 30 अगस्त, 2022 को एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर और असिस्टेंट एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर संवीक्षा परीक्षा 2022 का आयोजन होगा. अक्टूबर के द्वितीय सप्ताह और चौथे सप्ताह में स्कूल लेक्चरर परीक्षा 2022 के आयोजन की संभावना है. स्कूल लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा) परीक्षा 2022 का आयोजन 13 से 15 नवम्बर को किया जाना संभावित है. वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड परीक्षा 2022 का आयोजन 17 से 24 दिसंबर को किया जाना संभावित है. वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड सेकंड परीक्षा 2022 का आयोजन जनवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में होना संभावित है. उन्होंने बताया कि आयोग परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी करेगा.