राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RAS प्रारंभिक परीक्षा 2021 : आयोग ने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र किए वेबसाइट पर अपलोड - Rajasthan News

राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने बुधवार को राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

RAS Preliminary Exam 2021, RPSC , Ajmer News, Rajasthan News, Admit Card uploaded on website
RPSC RAS प्रारंभिक परीक्षा 2021 के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड

By

Published : Oct 20, 2021, 7:29 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) राजस्थान स्टेट और सबऑर्डिनेट सर्विसेज कंबाइंड कंपीटिटिव परीक्षा या RSS प्रिलिमनरी परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. आयोग ने परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं.

संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि परीक्षा का आयोजन राजस्थान राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर उपखंड स्तर पर 27 अक्टूबर को किया जाएगा. परीक्षा एक ही पारी में सुबह 10 से 1 बजे तक आयोजित होगी. 988 पदों के लिए 6 लाख 40 हजार अभ्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था.

पढ़ें.JoSAA की IIT और NIT काउंसलिंग: प्रथम मॉक सीट आवंटन 22 को... एक्सपर्ट बोले- च्वाइस फिलिंग में इन बातों का रखें ध्यान

आयोग के अनुसार एडमिट कार्ड लिंक और एसएसओ आईडी से अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यार्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का पहले ही आवश्यक रूप से अवलोकन कर लें.

कोरोना संक्रमित अभ्यार्थियों को जांच रिपोर्ट और दस्तावेज ईमेल कर करना होगा सूचित

आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए प्रथक से व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों को परीक्षा तिथि से 1 दिन पूर्व 26 अक्टूबर को शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट को ईमेल के जरिए exam planning.rpsc@rajasthan.gov.in आयोग को सूचित करना होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यार्थियों के लिए व्यवस्था की जा सकेगी. अभियार्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नंबर 0145- 2635255 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details