अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राजस्थान राज्य अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (RPSC RAS Mains 2021) सोमवार को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ. आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन अधीनस्थ सेवाओं के लिए 625 और राज्य सेवाओं के लिए 363 पदों के लिए हुआ था. परीक्षा में चारों प्रश्न पत्रों में 88.16 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही.
परीक्षा केंद्रों पर थी पूर्ण सतर्कता:आयोग की ओर से 20 व 21 मार्च को आरएएस मेंस परीक्षा (RPSC RAS Mains 2021) का आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि आयोग ने परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित संभाग जिला मुख्यालय प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक प्रबंध किए थे. परीक्षा के 113 केंद्रों पर पूर्ण सतर्कता बरती गई थी. इस बार आयोग की ओर से सघन निगरानी व्यवस्था के तहत मेटल डिटेक्टर के माध्यम से अभ्यर्थियों की जांच तथा एक कक्ष में दो वीक्षकों की नियुक्ति की गई थी.
पढ़ें-RPSC RAS Mains 2021: परीक्षा का दूसरा दिन...प्रथम सत्र में 87.82 प्रतिशत रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति
उन्होंने बताया कि विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र में उम्मीदवारों के प्रवेश सहित सभी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई गई. इसके अलावा उड़नदस्तों, उप समन्वयक एवं ऑब्जर्वरों के माध्यम से भी जांच की गई थी. इसके साथ ही परीक्षा के दौरान आयोग कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी पूर्ण निगरानी रखी गई. अटल ने कहा कि दूसरे दिन के प्रथम सत्र में सामान्य ज्ञान तृतीय तथा द्वितीय सत्र में सामान्य हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया.
पहले और दूसरे दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति:प्रथम सत्र में अजमेर में 2 हजार 427, भरतपुर में 1 हजार 765, बीकानेर में 2 हजार 61, जयपुर में 6 हजार 386, जोधपुर में 3 हजार 562, कोटा में 616 और उदयपुर में 1हजार 73 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
जबकि द्वितीय सत्र में अजमेर में 2 हजार 421, भरतपुर में 1 हजार 757, बीकानेर में 2 हजार 55, जयपुर में 6 हजार 361, जोधपुर में 3 हजार 559, कोटा में 615 और उदयपुर में 1 हजार 69 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. प्रथम सत्र में 2 हजार 482 और द्वितीय सत्र में 2 हजार 535 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. दोनों दिन आयोजित चारों प्रश्न पत्रों की परीक्षा में उपस्थिति 88.16 फ़ीसदी रही. कुल 20 हजार 371 परीक्षार्थी पंजीकृत थे.