राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC News: प्राध्यापक भर्ती ग्रुप ए की परीक्षा संपन्न, शनिवार से ग्रुप डी का इम्तेहान - Rajasthan hindi news

माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक भर्ती के लिए अजमेर और जयपुर में ग्रुप ए की परीक्षा (Professor Recruitment Group A exam completed) शुक्रवार को संपन्न हुई. शनिवार से ग्रुप डी का परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

प्राध्यापक भर्ती ग्रुप ए की परीक्षा संपन्न
प्राध्यापक भर्ती ग्रुप ए की परीक्षा संपन्न

By

Published : Oct 14, 2022, 9:56 PM IST

अजमेर. प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत आयोजित की जा रही ग्रुप ए की परीक्षा आज (Professor Recruitment Group A exam completed ) संपन्न हुई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 15 से 16 अक्टूबर तक ग्रुप बी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 9 से 12 तक संस्कृत विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 47 हजार 402 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 27 हजार 610 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 41 हजारे 946 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 23 हजार 116 अभ्यर्थियों की ओर से परीक्षा में उपस्थिति दी गई. इसी प्रकार अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत संस्कृत विषय में 58.25 और अंग्रेजी विषय में 55.11 प्रतिशत रहा.

पढ़ें. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा: एग्जाम सेंटर पर थ्री टीयर जांच के बाद दी गई परीक्षा की अनुमति

अटल ने कहा कि ग्रुप डी की परीक्षा शनिवार से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए दो लाख 7 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 10:30 बजे तक ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के सभी विद्यार्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 628 केंद्रों पर किया जाएगा. इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक 450 केंद्रों पर हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. द्वितीय दिवस 16 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी की परीक्षा का आयोजन 207 केंद्रों पर एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक 25 केंद्रों पर इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित होगी.

पढ़ें.RPSC: प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा, OMR शीट खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर

जयपुर में भी हुई ग्रुप-ए की परीक्षा

प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत जयपुर में भी ग्रुप-ए की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा के पांचवें अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत संस्कृत विषय में 58.25 और अंग्रेजी विषय में 55.11 रहा. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के पांचवें दिन दो पारियों में एग्जाम हुआ. शुक्रवार सुबह 9 से 12 बजे तक संस्कृत विषय की परीक्षा हुई. इसमें 47 हजार 402 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 27 हजार 610 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. वहीं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 41 हजार 946 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 23 हजार 116 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया.

ग्रुप बी की परीक्षा शनिवार से निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की जाएंगी. परीक्षा के लिए 2 लाख 7 हजार से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए हैं. 15 अक्टूबर को सुबह 9 से 10.30 बजे तक ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज की परीक्षा का आयोजन 628 केंद्रों पर किया जाएगा. इसी दिन दोपहर 2 से 5 बजे तक 450 केंद्रों पर हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन 16 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी विषय की परीक्षा का आयोजन 207 केंद्रों पर और दोपहर 2 से 5 बजे तक 25 केंद्रों पर इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details