राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC प्राध्यापक-व्याकरण प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी, मुख्य सूची में 51 और आरक्षित सूची में 26 अभियर्थी हुए सफल - अजमेर की खबर

राजस्थान लोक सेवा आयोग की संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्राध्यापक- व्याकरण ( विद्यालय ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी किए हैं. उपरांत मुख्य सूची में 51 अभ्यार्थियों एवं आरक्षित सूची में 26 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया है.

राजस्थान लोक सेवा आयोग, Rajasthan Public Service Commission
RPSC प्राध्यापक-व्याकरण प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी

By

Published : Jun 9, 2021, 8:27 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RAJASTHAN PUBLIC SERVICE COMMISSION) की संस्कृत शिक्षा विभाग (SANSKRIT EDUCATION DEPARTMENT) के लिए आयोजित प्राध्यापक-व्याकरण ( विद्यालय ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी किए हैं.

आयोग ने अपनी वेबसाइट पर मुख्य सूची में 51 और आरक्षित सूची में 26 अभ्यार्थियों के रोल नंबर मय मेरिट क्रमांक के अलावा कट ऑफ मार्क्स जारी किए हैं. आयोग के मुताबिक संस्कृत शिक्षा विभाग के लिए आयोजित प्राध्यापक-व्याकरण ( विद्यालय ) प्रतियोगी परीक्षा 2018 के अंतर्गत पात्रता की जांच के लिए वैचारिक सूची 26 नवंबर 2020 को जारी की थी.

पढ़ेंःUNLOCK होते ही लापरवाह दिखे लोग...CM ने की अपील, कहा- सतर्क रहना है, लापरवाह नहीं

प्रोविजनल सूची में सम्मिलित अभ्यार्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से करवाई गई थी. बुधवार को आयोग ने पात्रता जांच और काउंसलिंग के उपरांत मुख्य सूची में 51 अभ्यार्थियों एवं आरक्षित सूची में 26 अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया है. सफल अभ्यार्थियों के वरीयता क्रमांक इनके रोल नंबर के सम्मुख कोष्टक में अंकित हैं. संस्कृत शिक्षा विभाग की ओर से निर्धारित समय में मांग प्राप्त होने पर आयोग की ओर से आरक्षित सूची में शामिल सफल अभ्यर्थियों के नाम नियुक्ति के लिए अभिस्थापित किए जाएंगे.

पढ़ेंःपायलट को लेकर कांग्रेस से ज्यादा राठौड़ चिंतित, कहा- आलाकमान के वादे को 10 महीने बीत गए, दर्द तो झलकेगा

जानकारी के मुताबिक आरक्षित सूची में 2 अभ्यार्थियों के पूर्व में जारी विचारित सूची में सम्मिलित नहीं थे उन अभ्यार्थियों को परिणाम जारी होने के 5 दिवस की समय अवधि में वांछित मूल दस्तावेज एवं उनकी स्वयं प्रमाणित फोटो प्रतियां मय विस्तृत आवेदन पत्र आयोग कार्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं. दोनों अभ्यार्थियों के रोल नंबर भी जारी किए गए हैं. जबकि मुख्य सूची में शामिल एक अभ्यार्थी का परिणाम प्रशासनिक कारणों से सील्ड कवर में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details