अजमेर. आरपीएससी ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की संभावित परीक्षा तिथि जारी की है. आयोग की ओर से (RPSC Exam Dates Update) इस संबंध में विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम यथा समय जारी किया जाएगा. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि वर्ष 2023 में संस्कृत शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा 2022 के तहत छह विषयों के कुल 538 पदों के लिए जनवरी 2023 माह के द्वितीय सप्ताह में एवं महिला अधिकारिता विभाग में संरक्षण अधिकारी के 4 पदों के लिए चतुर्थ सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में हॉस्पिटल केयरटेकर के 55 पदों के लिए फरवरी 2023 के द्वितीय सप्ताह में और ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट के 24 पदों के लिए मार्च 2023 के द्वितीय सप्ताह में परीक्षाएं (Examinations in Rajasthan) आयोजित की जा सकती है. माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों के लिए अप्रैल 2023 के चतुर्थ सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किया जाना संभावित है. मई 2023 के द्वितीय और तृतीय सप्ताह में स्वायत्त शासन विभाग में अधिशासी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पद, राजस्व अधिकारी ग्रेड द्वितीय के 14 पद और सहायक अभियंता सिविल के 41 पदों की परीक्षाओं का आयोजन प्रस्तावित है.