राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: राजस्थान पुलिस सेवा पदोन्नति समिति की बैठक में कनिष्ठ वेतन श्रंखला के पदोन्नति प्रकरण पर हुआ विचार-विमर्श - RPSC police departmental promotion committee meeting

बुधवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में राजस्थान पुलिस की कनिष्ठ वेतन श्रंखला वर्ष 2016-17 के पदोन्नति प्रकरण पर विचार विमर्श किया (RPSC police departmental promotion committee meeting) गया. आयोग का कहना है कि आयोग के स्तर पर फिलहाल कोई भी डीपीसी लंबित नहीं है.

RPSC police departmental promotion committee meeting completes, no pending DPC
राजस्थान पुलिस सेवा पदोन्नति समिति की बैठक में कनिष्ठ वेतन श्रंखला के पदोन्नति प्रकरण पर हुआ विचार-विमर्श

By

Published : Jul 20, 2022, 6:54 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग में बुधवार को राजस्थान पुलिस सेवा विशेष पदोन्नति प्रकरण के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक का आयोजन किया (RPSC police departmental promotion committee meeting) गया. आयोग सचिव जसवंत सिंह राठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राजस्थान पुलिस की कनिष्ठ वेतन श्रंखला वर्ष 2016-17 के पदोन्नति प्रकरण पर विचार विमर्श किया गया.

राठी ने बताया कि डीपीसी को लेकर आयोजित बैठक में पुलिस अधिकारी नरेश कुमार का प्रकरण भी आया था. बैठक में इस प्रकरण को लेकर सहमति प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि आयोग के स्तर पर कोई भी लंबित डीपीसी नहीं (No DPC pending at RPSC) है. अब तक सभी डीपीसी का कार्य आयोग में संपन्न हो चुका है. उन्होंने बताया कि समय-समय पर विभागवार डीपीसी आती है. ऐसे में आयोग का प्रयास रहता है कि समय पर अधिकारियों को प्रमोशन मिले. उन्होंने कहा कि आयोग के स्तर पर कभी भी डीपीसी का कार्य लंबित नहीं होता है. बैठक में शासन सचिव भानु प्रकाश येतूरु, पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) अनिल पालीवाल एवं प्रिया भार्गव (कार्मिक विभाग प्रतिनिधि) मौजूद रहे.

पढ़ें:सचिवालय एलडीसी पदोन्नति विवाद : सरकार ने गठित की कमेटी, लेकिन प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं...धरना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details