अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य संगीत (कंठ) एवं सहायक आचार्य-विधि के पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम (assistant professor interview schedule) जारी किया है.आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक आचार्य संगीत (कंठ) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा. इसी प्रकार सहायक आचार्य-विधि के पदों के लिए साक्षात्कार 21 और 22 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा.
assistant professor interview schedule: सहायक आचार्य संगीत एवं सहायक आचार्य-विधि के पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी - rajasthan latest news
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को कॉलेज शिक्षा विभाग के सहायक आचार्य संगीत (कंठ) एवं सहायक आचार्य-विधि के पदों का साक्षात्कार कार्यक्रम (assistant professor interview schedule) जारी किया है. आयोग के सचिव ने बताया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सहायक आचार्य संगीत (कंठ) के पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 21 अप्रैल को किया जाएगा.
सहायक आचार्य संगीत एवं सहायक आचार्य-विधि के पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यार्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लानी होगी. इसके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से 12 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पालन करना अनिवार्य है.