अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से ही आवेदन लिए जा रहे हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने के वक़्त विशेष सावधानी (RPSC instructed to be careful) बरतने की हिदायत दी है.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से इंद्राज किए गए स्वयं के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर की जानकारी के आधार पर ही कंप्यूटर में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट की जाती है. इसलिए यह जरूरी है कि इन जानकारियों को पूरी सावधानी के साथ भरा जाए. एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट होने के बाद नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाना संभव नहीं होगा (one time registration in RPSC). उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन को सत्यापित करने से पहले इंद्राज की गई सभी सूचनाएं भलीभांति जांच लें. पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही डाटा का सत्यापन करें.