राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

registration in RPSC: अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में बरतें सावधानी, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि में त्रुटि रही तो नहीं हो सकेगा बदलाव - RPSC instructed to be careful

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन करते समय विशेष सावधानी बरतने की (RPSC instructed to be careful) सलाह दी है. आयोग ने कहा कि एक बार प्रोफाइल बनने के बाद उसमें बदलाव नहीं हो सकेगा

राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
अभ्यर्थी वन टाइम रजिस्ट्रेशन में बरतें सावधानी, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि में त्रुटि रही तो नहीं हो सकेगा बदलाव

By

Published : Apr 12, 2022, 8:15 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रणाली के माध्यम से ही आवेदन लिए जा रहे हैं. आयोग ने अभ्यर्थियों से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने के वक़्त विशेष सावधानी (RPSC instructed to be careful) बरतने की हिदायत दी है.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थी की ओर से इंद्राज किए गए स्वयं के नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर की जानकारी के आधार पर ही कंप्यूटर में वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट की जाती है. इसलिए यह जरूरी है कि इन जानकारियों को पूरी सावधानी के साथ भरा जाए. एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल जनरेट होने के बाद नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और जेंडर में किसी प्रकार का परिवर्तन किया जाना संभव नहीं होगा (one time registration in RPSC). उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन को सत्यापित करने से पहले इंद्राज की गई सभी सूचनाएं भलीभांति जांच लें. पूर्ण आश्वस्त होने के बाद ही डाटा का सत्यापन करें.

पढें:RPSC Commission Chairman Message: डाॅ. शिव सिंह राठौड़ का अभ्यर्थियों को संदेश, कहा- उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत

60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया वन टाइम पंजीयनः अटल ने बताया कि 10 जनवरी 2022 को आयोग की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई थी. अभी तक लगभग 60 हजार से अधिक अभ्यर्थियों की ओर से इस पर रजिस्ट्रेशन कराया जा चुका है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस प्रक्रिया के माध्यम से आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. आयोग की ओर से आयोजित आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details