राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC exam calendar 2022 : वर्ष 2022 का अनुमानित परीक्षा कैलेंडर जारी, जानिए किस माह होगी कौनसी परीक्षा

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 का अनुमानित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जनवरी से दिसंबर तक आयोग 73 परीक्षाएं आयोजित करेगा. आयोग ने अपना वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम (RPSC exams calendar 2022 month wise) वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

RPSC exam calendar 2022
आरपीएससी- वर्ष 2022 का अनुमानित परीक्षा कैलेंडर जारी

By

Published : Dec 22, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 7:24 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2022 का अनुमानित वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जनवरी से दिसंबर तक आयोग 73 परीक्षाएं (RPSC exams in 2022) आयोजित करेगा. आयोग ने अपना वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.

आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के 73वें स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष 2022 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. गुप्ता ने बताया कि 25 और 26 फरवरी 2022 को आरएएस मुख्य परीक्षा 2021, मार्च के चौथे और पांचवें सप्ताह और अप्रैल के पहले सप्ताह में चिकित्सा विभाग की सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 और सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन होगा. वहीं मई के प्रथम सप्ताह में कृषि विभाग की सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 होगी. मई के अंतिम सप्ताह में आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग की केमिस्ट संवीक्षा परीक्षा 2021 एवं जून के दूसरे सप्ताह में सहायक निदेशक संवीक्षा परीक्षा 2021 और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 होगी.

पढ़ें:RPSC Updates: आरएएस मुख्य परीक्षा 2018 के अभ्यर्थी आरटीआई के तहत देख सकते हैं उत्तर पुस्तिकाएं

उन्होंने बताया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में भूजल विभाग की कनिष्ठ भौतिक विद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक- रसायन, तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान परीक्षा आयोजित होगी. अगस्त के अंतिम सप्ताह में कृषि विभाग की कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी (कुल 12 विषय) की परीक्षा होगी. इसी तरह सितंबर माह में कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की पूरालेखपाल, सहायक पूरालेखपाल, शोध अध्येता, रसायनज्ञ की परीक्षा होगी.

पढ़ें:RPSC Medical Officer 2020 Interview: योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2020 में सफल अभ्यर्थियों का इस दिन होगा इंटरव्यू

अक्टूबर माह में ऊर्जा विभाग की सहायक विद्युत निरीक्षक, नवंबर माह में अभियोजन विभाग की सहायक अभियोजन अधिकारी एवं दिसंबर माह में आरपीएससी की पुस्तकालय अध्यक्ष की परीक्षा आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ भौतिक विद, कनिष्ठ भूजल वैज्ञानिक, तकनीकी सहायक भूजल विज्ञान, कृषि अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी का विज्ञापन आयोग जल्द ही जारी करेगा.

पढ़ें:Posting cases of Tehsildars: कार्मिक विभाग के आदेशों की उड़ीं धज्जियां, सीएम तक पहुंचा 450 नायब तहसीलदारों के पदोन्नति का मामला

इसके अलावा सहायक पूरालेखपाल, शोध अध्ययेता, रसायनज्ञ, सहायक विद्युत निरीक्षक, सहायक अभियोजन अधिकारी और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों के लिए संबंधित विभागों के स्तर पर सेवा नियमों में संशोधन होने के बाद ही विज्ञापन जारी होंगे. गुप्ता ने बताया कि परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम आयोग जल्द ही जारी करेगा.

Last Updated : Dec 22, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details