राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, 176 अभ्यर्थियों का होगा साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने (महाविद्यालय शाखा) की सहायक आचार्य (सोशियोलॉजी) प्रतियोगी परीक्षा 2020 (Assistant Professor Recruitment Exam 2020) में 176 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है. पात्रता की जांच विज्ञापन के शर्तों के अनुसार की जाएगी. इन मापदंडों के आधार पर पात्र पाए जाने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा.

RPSC declared Result of Assistant Professor Recruitment Exam 2020
राजस्थान सहायक प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी

By

Published : May 13, 2022, 7:08 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने (महाविद्यालय शाखा) की सहायक आचार्य (सोशियोलॉजी) प्रतियोगी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी किया गया है. सोशियोलॉजी के प्रथम और द्वितीय प्रश्न पत्र में आयोग ने 176 अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया है. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि सहायक आचार्य सोशियोलॉजी प्रतियोगी परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर 2021 और प्रथम पत्र- तृतीय की परीक्षा का आयोजन 22 सितंबर 2021 को किया गया था.

गुप्ता ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम स्वरूप साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल 176 (Assistant Professor Recruitment Exam 2020) अभ्यार्थियों को सफल घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर समस्त शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति 20 मई 2022 को शाम 6:00 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा दें.

पढ़ें. RPSC Exams: आरपीएससी- सहायक निदेशक तथा वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी संवीक्षा परीक्षा की तिथि जारी, 10 से 12 जून तक होगी परीक्षा

कट ऑफ मार्क्स भी जारी: गुप्ता ने बताया कि आवेदकों की पात्रता की जांच विज्ञापन के शर्तों के अनुसार की जाएगी. इन मापदंडों के आधार पर पात्र पाए जाने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द बता दिया जाएगा. आयोग ने वेबसाइट पर परिणाम के साथ कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. वही 4 अभ्यर्थियों का परिणाम सील्ड कवर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details