अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक अभियंता (सिविल/ विद्युत/ यांत्रिकी/ कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के साक्षात्कार का प्रथम चरण सितंबर महीने में आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण का इंटरव्यू 7 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे.
संयुक्त सचिव नीतू यादव ने बताया कि प्रथम चरण में सहायक अभियंता सिविल (जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग ) के पदों के लिए 1024 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 7 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा आयोग जल्द ही करेगा.