अजमेर.एक ओर आयोग की ओर से उन्हें कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया जा रहा है. दूसरी ओर घर की चिंता उन्हें सता रही है. शनिवार को चयनित अभ्यार्थियों ने आरपीएससी की शव यात्रा निकाली. बीते 12 दिन से धरने पर बैठे चयनित अभ्यार्थियों ने परेशान होकर आरपीएससी की प्रतीकात्मक रूप से शव यात्रा निकाली. अभ्यार्थियों का कहना है कि 12 दिन से किसी भी अधिकारी ने उनकी कोई सुध नहीं ली और न ही अंतिम परिणाम घोषित करने को लेकर कोई सकारात्मक कदम आयोग ने उठाया.
अभियर्थियों का कहना है कि 3 साल से अभ्यर्थी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. परिजनों ने पढ़ाया-लिखाया और उच्च शिक्षा की डिग्रियां दिलवाई. जब नौकरी लगी, स्कूल भी आवंटित हो गए. ऐसी स्थिति में उन्हें बाहर कर दिया गया. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने आरपीएससी को अंतिम निर्णय लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं. बावजूद इसके भर्ती को पूर्ण होने से आरपीएससी ने अटका रखा है.