अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस वर्ष मई से जुलाई माह के दौरान विभिन्न परीक्षाओं (schedule of competitive examinations of RPSC) का आयोजन किया जाएगा. शुक्रवार को आयोग कार्यालय में हुई फुल कमीशन की बैठक में विभिन्न भर्ती/संवीक्षा परीक्षाओं की तिथियों के संबंध में निर्णय लिया गया है. आयोग के सचिव एयरटेल ने बताया कि फुल कमीशन की बैठक में सर्वसम्मति से विभिन्न भर्ती/संवीक्षा परीक्षाओं की तिथियों के संबंध में निर्णय लिया गया है. आरपीएससी का परीक्षाओं कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग सचिव अटल ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) ब्रॉड एवं सुपर स्पेशलिटी के 14 विषयों के लिए 5 मई से 6 मई तक संवीक्षा परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं सहायक कृषि अधिकारी संवीक्षा परीक्षा 2021 का आयोजन 28 मई, केमिस्ट (आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग) संवीक्षा परीक्षा 29 मई को आयोजित की जाएगी.