राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPSC: संस्कृत सहायक आचार्य 2020 की इंटरव्‍यू डेट्स की घोषणा, जानिए डिटेल्‍स - Interview of Sanskrit Assistant professor

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य संस्कृत (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के पदों के लिए साक्षात्कार तिथि घोषित कर दी है. आयोग के अनुसार 6 से 11 अक्टूबर तक साक्षात्कार का आयोजन किया (RPSC Assistant professor Sanskrit interview dates) जाएगा.

RPSC Assistant professor Sanskrit interview dates
RPSC: संस्कृत सहायक आचार्य 2020 की इंटरव्‍यू डेट्स की घोषणा, जानिए डिटेल्‍स

By

Published : Sep 20, 2022, 6:49 PM IST

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को सहायक आचार्य संस्कृत (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के पदों की साक्षात्कार तिथि जारी की गई है. निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 6 से 11 अक्टूबर तक साक्षात्कार का आयोजन (RPSC Assistant professor Sanskrit interview dates) होगा.

आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किया है, ऐसे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियां सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं. अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना की पालना भी करनी होगी. उन्होंने बताया कि आयोग 6 से 11 अक्टूबर तक साक्षात्कार का आयोजन करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details