अजमेर. सहायक आचार्य संवीक्षा परीक्षा 5 और 6 मई को होगी. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) के 14 विभिन्न विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सुबह 10 से 1 बजे तक किया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो और मूल फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर परीक्षा समय से एक घंटा पहले उपस्थित होना होगा.
मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. सभी अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ (Guidelines for RPSC Exam) जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन पहले ही कर लें. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णता पालना करते हुए परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर उपस्थित होना होगा.
एडमिट कार्ड लिंक एवं एसएसओ आईडी से करें डाउनलोड : अभ्यार्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov. in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म की तारीख प्रविष्ट कर डाउनलोड कर सकते हैं. एसएसओ आईडी में सिटीजन एप्स में रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर भी प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है.