अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए आयोजित सहायक आचार्य- हिंदी विषय की प्रतियोगी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया (RPSC Assistant professor Hindi recruitment results) है. आयोग ने 66 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद सफल घोषित किया है.
अभ्यर्थियों को आयोग ने साक्षात्कार के बाद सफल घोषित कर मुख्य सूची जारी की है. आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि साक्षात्कार 19 से 30 सितंबर तक आयोजित किए गए थे. साक्षात्कार के उपरांत संबंधित सेवा नियम अनुसार आयोग की वेबसाइट पर मेरिट क्रमांक के अनुसार अभ्यार्थियों के रोल नंबर जारी किए गए हैं. इसके अलावा वर्गवार कट ऑफ मार्क्स भी जारी की गई है. अभ्यर्थी अपना परिणाम आरपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
RPSC: सहायक आचार्य हिंदी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, 66 अभ्यर्थी सफल घोषित - Assistant professor Hindi interview results
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य हिंदी विषय की प्रतियोगी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी कर दिया है. साक्षात्कार के बाद 66 अभ्यर्थियों को सफल घाेषित किया गया (Assistant professor Hindi interview results) है. अभ्यर्थी परिणाम आरपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
RPSC:सहायक आचार्य हिंदी परीक्षा 2020 का परिणाम जारी, 66 अभ्यर्थि सफल घोषित