अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से शुक्रवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020 के अंतर्गत जियोलॉजी विषय की लिखित परीक्षा का परिणाम (assistant professor Geology Written Exam Result Released) जारी किया गया. सचिव एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में 39 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. इस संबंध में विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
सहायक आचार्य जियोलॉजी प्रतियोगी परीक्षा 2020 के प्रश्न पत्र और द्वितीय की परीक्षा 9 सितंबर 2021 एवं प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 22 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी. उन्होंने बताया कि अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भर कर मय दस्तावेज के साथ शैक्षणिक और प्रशैक्षणिक सहित प्रमाण पत्र 24 जून 2022 की शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवाना होगा.