अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक व्याख्याता (Assistant Professor) (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2020 के 5 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी (Model Answer Key) आयोग की वेबसाइट पर जारी की है. मॉडल उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थी को किसी प्रकार की आपत्ति होने पर वह 25 से 27 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है.
आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 22 से 24 सितंबर एवं 28 सितंबर से 6 अक्टूबर और 8 से 9 अक्टूबर तक सहायक व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2022 हुई थी. इसमें अकाउंटेंसी एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स (A.B.S.T), बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, E.A.F.M, लॉ, इकोनॉमिक्स विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है. अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ 25 से 27 अक्टूबर के दौरान रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.
पढ़ें:इस कोर्स के जरिए सीधा IIT में ले सकते हैं प्रवेश, नॉर्थ सेंट्रल जोन में भी जोधपुर करवाएगा यह कोर्स
आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र (Model Question Paper) के क्रम अनुसार ही प्रविष्ट करनी है. परीक्षा के मॉडल प्रश्नपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. आपत्ति प्रमाणित पुस्तकों के प्रमाण सहित ही ऑनलाइन प्रवेश करना आवश्यक है. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं तो उन पर कोई विचार नहीं होगा.
पढ़ें:REET Level 1 Exam : रीट लेवल वन से जुड़े मामले पर सुनवाई पूरी, 25 नवंबर को ओपन कोर्ट में लिखवाया जाएगा आदेश
गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर recruitment-portal का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क के साथ ई-मित्र कियोस्क अथवा अभ्यर्थियों के माध्यम से भी पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे पर भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवा सकते हैं. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटने का प्रावधान नहीं है. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएगी. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करनी हैं. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 25 से 27 नवंबर को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा.