अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2018 के अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने 14 फरवरी से 31 मई, 2022 तक सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिकाएं वेबसाइट पर देखने का अवसर दिया है. अभ्यर्थी 1 फरवरी से 30 अप्रैल, 2022 तक ऑफलाइन प्रार्थना पत्र निर्धारित शुल्क के साथ आयोग कार्यालय में जमा करवा सकते हैं.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 की उत्तर पुस्तिका सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत अभ्यर्थियों के अवलोकन के लिए आयोग की वेबसाइट पर 14 फरवरी से 31 मई 2022 तक अपलोड करने की कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि मुख्य परीक्षा में सम्मिलित कोई अभ्यर्थी सूचना का अधिकार के तहत स्वयं की उत्तर पुस्तिका का अवलोकन करना चाहते हैं, वे ऑफलाइन प्रार्थना पत्र निर्धारित शुल्क 10 रुपए के साथ 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक आयोग कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं.