अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मंगलवार को सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान (कॉलेज शिक्षा विभाग) 2020 के साक्षात्कार की तिथि जारी की गई (Interview date of Assistant Professor recruitment 2020) है. आयोग 4 से 21 जुलाई तक साक्षात्कार आयोजित करेगा.
RPSC : राजनीति विज्ञान सहायक आचार्य 2020 परीक्षा के साक्षात्कार 4 से 21 जुलाई तक - राजनीति विज्ञान सहायक आचार्य परीक्षा 2020
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान 2020 (RPSC Assistant Professor Recruitment 2020) के साक्षात्कार की डेट अनाउंस कर दी गई है. आयोग के अनुसार, साक्षात्कार 4 से 21 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साक्षात्कार 4 से 21 जुलाई तक आयोजित किए जाएंगे. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र, मय फोटो प्रति के साथ प्रस्तुत करने होंगे. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट जल्द ही अपलोड कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों की ओर से विस्तृत आवेदन पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं वे साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र दो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें. विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.