राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: मालगाड़ी की चपेट में आने से RPF के जवान की मौके पर मौत

नाका मदार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का जवान मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे आरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक जवान का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

ajmer news,  rajasthan news,  Death of rpf person,  Death due to freight train,  RPF jawan struck by goods train
मालगाड़ी की चपेट में आने से आरपीएफ के जवान की मौके पर मौत

By

Published : Jul 14, 2020, 10:44 PM IST

अजमेर. नाका मदार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ का जवान मालगाड़ी की चपेट में आ गया. जिससे आरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद आरपीएफ और जीआरपी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद आरपीएफ के जवान का शव संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.

मृतक जवान सीकर का रहने वाला है

अस्पताल में मृतक जवान का कोविड-19 टेस्ट हुआ. जिसके बाद बुधवार को जवान का पोस्टमार्टम भी करवाया जाएगा. वहीं जवान सीकर का बताया जा रहा है. जिसका नाम गोपाल लाल है, जीआरपी थाना प्रभारी सुशीला बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि जवान ड्यूटी पर था वहीं ट्रेन की चपेट में आकर उसकी डेथ हुई है. किस तरह से जवान मालगाड़ी की टक्कर में आया इसका पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें:डूंगरपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत

जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसके अलावा मृतक के परिवार को भी सूचना दे दी गई है. मृतक जवान आरपीएफ की वर्दी में था. इसलिए ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि जवान ड्यूटी पर तैनात था फिर कैसे वह मालगाड़ी की चपेट में आया है. इसका भी जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है. भारत में हर साल रेल दुर्घटना में हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं. कई बार सिस्टम की लापरवाही के चलते ऐसे हादसे होते हैं. अभी भी भारत में रेलवे पटरियों पर क्रॉसिंग की व्यवस्था सही नहीं की गई है.

डूंगरपुर में बाइक सवार दंपती की मौत

जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में कलासुआ पेट्रोल पंप के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details