अजमेर. एक दिवसीय अजमेर प्रवास पर आए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार बेवजह गांधी परिवार को परेशान कर रही है. उन पर बेवजह आरोप लगाकर विभिन्न एजेंसियों के जरिए प्रताड़ित किया जा रहा है.
अजमेर दौरे पर आए रॉबर्ट वाड्रा ने दिया बेबाकी से सवालों का जवाब, कहा-राजनीति में उतर सकते हैं वाड्रा ने कहा कि एजेंसियों ने उन्हें 15 बार बुलाया और 11-11 घंटे बैठाकर रखा. गांधी परिवार से एसपीजी की सुरक्षा हटाने को लेकर उन्होंने कहा कि एक बार हादसा उनके परिवार के साथ टल चुका है. जब उन्हें सुरक्षा दी गई थी तो इसी श्रेणी में रखना चाहिए, लेकिन सरकार इसे कम करना चाह रही है.
पढ़ेंःMP दीयाकुमारी ने संसद में उठाया PM किसान सम्मान निधि किश्त नहीं मिलने का मुद्दा
देश के माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि देश में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. वह खुद भी एक बेटी के पिता हैं. जब तक बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंचती, तब तक उन्हें भी चिंता रहती है. वाड्रा ने कहा कि देश का कानून लचीला है. ऐसे में विदेशों के कानून लागू करने चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.
पढ़ेंः स्पेशल: यहां राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर उठापटक जारी, कई नेता आस लगाए बैठे
राजनीति में आने की बात को लेकर वाड्रा ने कहा कि वह अवश्य ही चुनावी मैदान में उतरेंगे. मुरादाबाद उनकी जन्मभूमि है. ऐसे में पहली प्राथमिकता वह रहेगी, हालांकि देश भर में वह काम करते हैं और कई जगह से उनके पास ऑफर भी हैं तो वह चिंतन करके क्षेत्र का चयन करेंगे.