राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला के गले से तोड़ी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात - breaking chain from neck

अजमेर में दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई. बदमाश दिनदहाड़े महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पीड़िता ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

Robbery with lady, अजमेर में लूट की वारदात

By

Published : Sep 12, 2019, 11:06 AM IST

अजमेर. जिले के आदर्श नगर इलाके में बदमाश दिनदहाड़े महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हो गए. इस दौरान पीड़िता ने आरोपियों को पकड़ने के प्रयास भी किया, लेकिन सफल नहीं हो पाई. वहीं, दिनदहाड़े हुई लूट की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आदर्श नगर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

इस मामले में बताया जा रहा है कि आदर्श नगर की रहने वाली वंदना साधनांनी सब्जी खरीदने निकली थी, तभी कुछ ही दूरी पर उसे एक बाइक सवार दो युवक नजर आए. इनमें से एक युवक उतरकर उसके साथ चलने लगा. उसने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन मोड़ पर युवक ने गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ ली. इस दौरान जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो चेन हाथ से छिटककर सड़क पर गिर गई. इस दौरान उसने आरोपी युवक को भी पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन युवक चेन उठाकर भाग गया.

अजमेर में दिनदहाड़े महिला के गले से चेन तोड़कर फरार हुए बदमाश

पढ़ें: अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार

पीड़िता के मुताबिक उनकी चेन करीब डेढ़ तोला वजन की है, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये है. पीड़िता का कहना है कि दोनों बदमाश मजदूर लग रहे थे. उनमें से एक ने सफेद शर्ट पहन रखी थी. पीड़िता के मुताबिक उसने बदमाशों को पकड़ने का भी प्रयास किया. साथ ही उसने बाइक रजिस्ट्रेशन नंबर देखना चाहा, लेकिन उस पर नंबर अंकित नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details