राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों का माल ले उड़े चोर, मामला दर्ज - News of theft

अजमेर शहर में चोरों ने एक मकान का ताला तोड़कर घर में रखा लाखों का सामान पार कर दिया. पीड़ित व्यक्ति ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलित जांच कर रही है.

अजमेर में चोरी  चोरी की खबर  ताला तोड़कर सामान चुरा लिए  रामगंज थाना अजमेर  ajmer news  rajasthan news  crime news  Ramganj Police Station Ajmer  Broke lock  News of theft
दो मकानों में हुई चोरी...

By

Published : Oct 20, 2020, 11:03 PM IST

अजमेर.शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. चोर आए दिन चोरी की वारदात अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं. रामगंज थाना क्षेत्र में कई मकानों के ताले तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर लिया.

दो मकानों में हुई चोरी...

रामगंज थाना क्षेत्र के दौराई कंचन नगर में रहने वाले मोहम्मद हमीद ने बताया कि वे परिवार के साथ 16 अक्टूबर को ससुराल गए थे. जब 19 अक्टूबर को वापस लौटे तो मकान के ताले टूटे हुए मिले. वहीं मकान से घर गृहस्थी का सामान चोर चुराकर ले गए. वहीं मामले की रिपोर्ट थाना पुलिस को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें:Video Viral : चोरी के आरोप में दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, 2 गिरफ्तार

वहीं दूसरा मामला कंचन नगर का है. जहां इलियास खान ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके मकान का काम कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है. चोरों ने नवनिर्मित मकान को अपना निशाना बनाकर मकान में रखे कई सामान चुराकर ले गए, जिसकी कीमत लगभग 70 हजार से अधिक की बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि चोरी का मुकदमा थाने में दर्ज करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:मकान के मुहूर्त से पहले ही चोरों ने बोला धावा, लाखों रुपए का सामान किया पार

पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की निशानदेही पर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. वहीं मकान मालिक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान पैदा किए हैं. उन्होंने कहा है कि उनके क्षेत्र में निरंतर पुलिस की गश्त नहीं रहती, जिसके कारण चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details